आर्किड पौधा, आम के पेड़ की शाखा पर उग रहा है। आर्किड और आम के पेड़ के बीच पारस्परिकक्रिया का वर्णन आप कैसे करेंगे ?
यह पारस्परिक क्रिया सहभोजिता अथवा परोपकारिता(commnalism) हैं जहाँ दोनों पौधे लाभान्वित होते हैं परन्तु एक-दूसरे को न तो हानि पहुँचाते हैं न ही प्रभावित करते हैं। इस क्रिया में आर्किड लाभान्वित होता है परन्तु आम का पेड़ अप्रभावी रहता है।
आम की शाखा पर अधिपादप (Epiphyte) के रूप में उगने वाला आर्किड पौधा एक सहभोजिता (Commensalism) का उदाहरण है। सहभोजिता में एक जाति को लाभ होता है और दूसरे को न हानि और न लाभ होता है। यहाँ आर्किड को फायदा होता है जबकि आम को इससे कोई लाभ नहीं होता है। आर्किड का पौधा आम की शाखा पर उगकर प्रकाश,वायु व वातावरण से नमी का अवशोषण करता है।