एक दिन अचानक चेतना की माताजी ने पेट दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें एण्डोस्कोपी की सलाह दी जिसमें बहुत अधिक खर्च लगना था । चेतना ने अपनी शिक्षिका से इसकी चर्चा की तो उन्होंने भी कुछ पैसों की व्यवस्था करवाई क्योंकि चेतना एक गरीब परिवार की थी। डॉक्टर से यह बताने पर उन्होंने भी कुछ छूट तथा माताजी का परीक्षण किया।
एण्डोस्कोपी में प्रकाश का कौन सा सिद्धान्त प्रयुक्त होता है?
एण्डोस्कोपी में प्रकाश का कौन सा सिद्धान्त प्रयुक्त होता है?
एण्डोस्कोपी (Endoscopy)- प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन पर आधारित है। इसमें एक प्रकाशीय पाइप जिसमें प्रकाशीय तंतु होते हैं पेट में डालते हैं तथा पेट के विभिन्न भागों की आंतरिक प्रकाशिक तंतु द्वारा सूचना को बाह्य तंतुओं तक भेजा जाता है जिसकी अंतिम प्रतिबिंब प्राप्त कर व्यवस्था की जाती है।