1.

संसद के दोनों सदनों में गतिरोध की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित प्रावधानों से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए - यदि कोई विधेयक एक सदन से पारित कर दिया गया है तथा दूसरे सदन को भेज दिया गया है तो ऐसी स्थिति में राष्ट्रपति कब संसद का संयुक्त अधिवेशन बुला सकते है? 1. जब विधेयक को अन्य सदन ने अस्वीकार कर दिया हो। 2. जब कोई सदन विधेयक में किए गए संशोधनों से पूर्णतया असहमत हो। 3. जब एक सदन द्वारा पारित विधेयक के दूसरे में लंबित होने की अवधि तीन माह से अधिक हो गयी हो। उपरोक्त कथनों मे से कौन-सा कथन सत्य है/हैं?

A. 1, 2 एवं 3
B. केवल 1 एवं 2
C. केवल 2 एवं 3
D. केवल 1 एवं 3
Answer» C. केवल 2 एवं 3


Discussion

No Comment Found

Related MCQs