1.

राज्यों की कराधान शक्ति पर नियंत्रण स्थापित करने के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?

A. भारतीय संविधान के अनुच्छेद-276, 286, 287 तथा 288 में ऐसे नियंत्रण लगाए गए है, ताकि केन्द्र एवं राज्य संबंधों में तथा विभिन्न राज्यों के संबंधों में तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।
B. संविधान के अनुच्छेद-276 में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य का विधानमण्डल राज्य सूची में प्रदत्त शक्तियों के अनुसार वृत्तियों, व्यापारों, आजीविकाओं तथा नियोजनों पर कर लगा सकता है।
C. संविधान के अनुच्छेद-286 के अन्तर्गत संसद समाचार पत्रों के क्रय-विक्रय पर कर लगा सकती है।
D. संविधान के अनुच्छेद-287 में यह प्रावधान किया गया है कि राज्य विधानमण्डल विद्युत की बिक्री व उपभोग पर कर लगा सकती है।
Answer» D. संविधान के अनुच्छेद-287 में यह प्रावधान किया गया है कि राज्य विधानमण्डल विद्युत की बिक्री व उपभोग पर कर लगा सकती है।


Discussion

No Comment Found

Related MCQs