चित्र में 60cm लंबे एक ऐलुमिनियम के तार को 80 cm लंबे एक स्टील के तार के साथ जोड़ा हुआ दिखाया गया है । यह संयुक्त तार को दृढ़ आधारों के बीच तानकर रखा गया है । तार में तनाव का मान40 N है । स्टील के तार की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल `1.0 mm^(2)` है जबकि ऐलुमिनियम के तार के लिए यह `3.0 mm^(2)` है । किस न्यूनतम आवृत्ति का स्वरित्र द्विभुज इस संयुक्त तार में ऐसा कम्पन पैदा कर सकता है कि तारों का जोड़ एक निस्पंद हो ? ऐलुमिनियम का घनत्व `= 2.6 g//cm^(3)` तथा स्टील का घनत्व `7.8 g//cm^(3)` है ।

Correct Answer – 180Hz